POLITICS; छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आज आएंगे प्रधानमंत्री मोदी,जांजगीर-धमतरी में करेंगे रैली
रायपुर , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 अप्रैल को दो दिन के लिए छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी दूसरे चरण की तीन लोकसभा सीटों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन मंगलवार को पीएम मोदी जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सक्ती के जेठा मैदान में दोपहर एक बजे व उसके बाद धमतरी के श्यामतराई में दोपहर तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद वह शाम को रायपुर लौटकर राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 24 अप्रैल को पीएम मोदी अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंच रहे हैं। 23 और 24 अप्रैल को वे अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के प्रवास को लेकर रायपुर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। करीब दो हजार जवानों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही 10 से अधिक ड्रोन से सुरक्षा की निगरानी होगी।
एसपीजी के अधिकारियों के साथ जिला पुलिस के अधिकारियों ने समन्वय बनाकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रवास को ध्यान में रखकर श्री राम मंदिर से माना विमानतल तक (वीआइपी रोड) पर दो दिन आवागमन बाधित रहेगा। आमजन को इस रूट को छोड़कर दूसरे वैकल्पिक मार्गों से आना-जाना होगा।
एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले पवार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रवास को देखते हुए सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा कारणों से इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी जा सकती है। शहर समेत आउटर के इलाकों के प्रवेश मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
होटल, लाज, धर्मशाला आदि में रुके लोगों के नाम-पते नोट किए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन, बस टर्मिनल समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों की रविवार से लगातार जांच जारी है। इसके अलावा 50 से अधिक फिक्स पिकेट बनाकर हथियार बंद जवानों को तैनात किया गया है। ये जवान सुबह से लेकर देर रात तक आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे हैं।