POLITICS; प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली का छत्तीसगढ़ दौरा
रायपुर, एआईसीसी महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट 27 जून गुरूवार को दोपहर 2.25 बजे इंडिगों की नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। दोपहर 3 बजे रायपुर एयरपोर्ट से अम्बिकापुर एयरपोर्ट जिला सरगुजा के लिये रवाना होंगे। शाम 4 बजे अम्बिकापुर पहुंचकर श्रीमती इंदिरा सिंह (बेबी राज) जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। शाम 5.20 बजे अम्बिकापुर एयरपोर्ट से रायपुर के लिये रवाना होंगे, एवं रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली 28 जून को 11ः55 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। दोपहर 1ः30 बजे राजीव भवन रायपुर में बैठक लेंगे। 29 जून सुबह 9ः00 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11ः00 बजे बिलासपुर कांग्रेस भवन में बैठक लेंगे। 30 जून को सुबह 8ः00 बजे बिलासपुर से कांकेर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12ः00 बजे राजीव भवन कांकेर में बैठक लेंगे। शाम 6ः00 बजे कांकेर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। 1 जुलाई को सुबह 11ः00 बजे कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन रायपुर में बैठक लेंगे एवं रात्रि 7ः55 बजे नियमित विमान से रायपुर से बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे।