POLITICS; सोरेन के विधायक विमान में सवार पर हैदराबाद के लिए उड़ान भरने की नहीं मिली इजाजत
रांची, झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं, चंपई सोरेन अब झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। बता दें कि कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रांची में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को घंटों तक पूछताछ की थी।
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के साथ पार्टी विधायकों की मुलाकात पर झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हम कल शपथ ग्रहण समारोह के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देंगे। सदन में हमारे पास 47 विधायकों का समर्थन है। वहीं, अब यह भी खबर आ रही है कि हेमंत सोरेन के इस्तीफा देते ही भाजपा अवसर की तलाश में लग गई है। इसके अलावा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
रांची एयरपोर्ट के लिए विधायक रवाना हो गए हैं। झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एयरपोर्ट जाने से पहले कहा कि हम एयरपोर्ट जा रहे हैं। आप जानते हैं कि वे किस तरह के लोग हैं, वे कभी भी कुछ भी कर सकते हैं। हम कुल 43 विधायक जा रहे हैं।