राजनीति

POLITICS; महाराष्ट्र में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू, विधान परिषद चुनाव से पहले होटल में ले जाए जा रहे विधायक

मुंबई, महाराष्ट्र में विधान परिषद की 11 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान होना है। सभी राजनीतिक दलों ने इसके लिए अपने-अपने विधायकों को सहेजना शुरू कर दिया है। प्रमुख दलों ने अपने विधायकों को बुधवार से ही मुंबई के पांच सितारा होटलों में एक साथ रखना शुरू कर दिया है।

भाजपा ने अपने और अपने समर्थक विधायकों को दक्षिण मुंबई के कफ परेड स्थित होटल ताज प्रेसीडेंट में बुला लिया है। शिवसेना शिंदे गुट के विधायक बांद्रा के होटल ताज लैंड्स एंड में रखे गए हैं। शिवसेना (यूबीटी) ने अपने विधायकों को आईटीसी ग्रांड हयात में रखा है। और राकांपा (अजीत पवार) के विधायक होटल ललित में पहुंच चुके हैं। अभी तक कांग्रेस ने अपने विधायकों को किसी होटल में नहीं बुलाया है। और राकांपा (शपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने साफ कर दिया है कि उन्हें अपने विधायकों पर पूरा भरोसा है। वह कहीं नहीं जाने वाले हैं।

इस बार के विधान परिषद चुनाव में सदन में 11 सदस्यों का चुनाव होना है, लेकिन प्रत्याशी 12 हैं। शिवसेना (शिंदे), भाजपा और राकांपा (अजीत) के विधायकों की कुल संख्या 197 है। इन तीनों दलों की महायुति (गठबंधन) ने मिलकर नौ उम्मीदवार खड़े किए हैं। इनमें भाजपा के पांच, शिवसेना (शिंदे) के दो और राकांपा (अजीत) के भी दो उम्मीदवार हैं।

इस चुनाव में  सदन की वर्तमान सदस्य संख्या के आधार पर सभी उम्मीदवारों को जीतने के लिए कम से कम 23 मतों की आवश्यकता है। इस प्रकार महायुति के सभी नौ उम्मीदवारों की जीत के लिए 207 मतों की आवश्यकता होगी। जबकि महायुति के मित्र दलों के विधायकों को जोड़ने के बावजूद उसके पास चार विधायक कम पड़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button