
रायपुर, नगर निगम की महापौर मीनल चौबे अपना पहला बजट 28 मार्च को पेश करने जा रही हैं। सभापति सूर्यकांत राठौर ने आज बजट की सामान्य सभा की तारीख की घोषणा कर दी है। 28 तारीख को प्रातः 11 बजे निगम मुख्यालय के चतुर्थ तल पर सामान्य सभा शुरु होगी।
शुरुआती एक घंटे में प्रश्नकाल होगा। इसके पश्चात् महापौर श्रीमती मीनल चौबे 2025-26 का अनुमानित बजट पेश करेंगी। माना जा रहा है कि बजट में महिला सशक्तिकरण पर जोर रहेगा। युवाओं पर भी बात होगी। म्युनिसिपल बांड बजट का मुख्य आकर्षण होगा। भैंसथान स्थित रिक्त भूमि के 70 प्रतिशत हिस्से में खेल मैदान, भैंसथान के 30 प्रतिशत हिस्से में कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स का निर्माण, पुराने नगर निगम कार्यालय जयस्तंभ चौक में व्यवसायिक परिसर का निर्माण, निमोरा एवं कारा एसटीपी में टीटीपी निर्माण कार्य तथा रायपुर शहर में ई-बस सेवा का कार्य बजट के अन्य महत्वपूर्ण बिन्दू होंगे।