राजनीति

PRECEDENT; बुके नहीं, एक फूल देकर मिलें सीएम से

रायपुर, सोमवार को नए वर्ष के मौके पर मुख्यमंत्री साय जब मंत्रालय पहुंचे तब गुलदस्ता लेकर मिलने आए मंत्री-अफसरों से उन्होंने कहा कि नववर्ष की बधाई देने आने वाले उनसे गुलदस्ता लेकर नहीं मिलें। जब भी मुझसे भेंट करने आएं तो बड़े पुष्पगुच्छ (बुके) की अपेक्षा केवल एक पुष्प देकर मिलें।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है कि नव-वर्ष के अवसर पर और आगे जब भी उनसे भेंट करने आएं, तो बड़े पुष्प गुच्छ देने के बजाय केवल एक पुष्प देकर मिलें। उन्होने कहा है कि यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक कदम होगा। इस दौरान विभिन्न विभागों के सचिवों ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।

Related Articles

Back to top button