DEMAND; कोटवार भी आंदोलन करेंगे, 30 अगस्त को बैठक में बनेगी रणनीति, नियमित कर्मचारी घोषित करने की मांग

0 कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की प्रांतीय बैठक
रायपुर, कोटवार एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ की प्रांतीय बैठक कल रायपुर राजधानी स्थित सप्रे शाला मैदान में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष प्रेम किशोर बाध ने की। जिसमें कोटवारों की समस्याओं के संबंध विस्तृत चर्चा हुई। सभा को प्रदेश अध्यक्ष प्रेम किशोर बाध, मीडिया प्रभारी गिरवर दास मानिकपुरी, चंद्रशेखर तिवारी, कर्मचारी नेता विजय कुमार झा,आदि ने संबोधित किया।
कोटवार संगठन ने मालगुजारी भूमि स्वामी हक की भूमि तथा राजस्व विभाग में सविलयन करते हुए नियमित कर्मचारी घोषित करने सहित मानदेय में वृद्धि, कोटवार नियुक्ति में कोटवार परिवार पत्नी पुत्र का नियुक्ति स्पस्ट रूप से आदेश जारी होने के संबंध में शासन से चर्चा होने के संबंध में सदस्यों को अवगत कराया।
कोटवार एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी गिरवर दास मानिकपुरी एवं कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि 30 अगस्त को पुनः प्रतीय बैटक आहूत कर सभी पदाधिकारी से चर्चा उपरांत ठोस निर्णय लेने के लिए संगठन को बाध्य होना पड़ेगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री बाघ ने राज्य शासन से मांग की है कि तत्काल कोटवारों की समस्याओं का निदान किया जावे अन्यथा कोटवारों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा।