जिला प्रशासन

FERTILIZER; कृषि सेवा केन्द्र में दबिश, 51 बोरी यूरिया का वितरण, नहीं मिली कोई गडबडी, 1 सितंबर को चक्काजाम की चेतावनी

महासमुंद, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार एवं उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप के मार्गदर्शन में बसना विकासखण्ड के किसान कृषि सेवा केन्द्र बंसुला का वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बसना द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।जहां कोई भी गडबडी नहीं मिलीबल्कि निरीक्षण के दौरान गोदाम में नेशनल फर्टिलाइजर कंपनी का 51 बोरी यूरिया उर्वरक पाया गया, जिसे ग्राम दूधापाली के 2, बड़ेटेमरी के 1, परसकोल के 3, गढ़पटनी के 1 तथा बड़ेढाबा के 2 कृषकों को उनके रकबा के आधार पर 266 रुपए की दर से वितरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बसना श्रीमती उषाकांति, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री हरिशंकर कैवर्त्य एवं श्री मुरली पटेल उपस्थित थे।

जिले की समितियों एवं निजी दुकानों में 14 हजार 189 टन खाद उपलब्ध

उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप ने जानकारी दी कि जिले की सभी कृषक सहकारी समितियों एवं निजी दुकानों से खाद प्राप्त कर सकते हैं। 1 अप्रैल से 26 अगस्त की स्थिति में जिले के सहकारी एवं निजी समितियों में कुल 86 हजार 991 मीट्रिक टन खाद का भंडारण किया गया है, जिसमें से 72 हजार 802 टन खाद का वितरण किया जा चुका है। वर्तमान में 14 हजार 189 टन खाद विक्रय हेतु शेष है। जिसमें यूरिया 5 हजार 889 टन, सुपर फॉस्फेट 4 हजार 243 टन, पोटाश 704 टन, डी.ए.पी. एक हजार 424 एवं एक हजार 929 टन एन.पी.के खाद उपलब्ध है, जिसका समितियों द्वारा किसानों को विक्रय किया जा रहा है। अब तक भंडारण के विरुद्ध 83.69 प्रतिशत वितरण किया जा चुका है।

नीम यूरिया खाद का रेक महासमुंद पहुंचा

जिला विपणन अधिकारी ने खरीफ वर्ष 2025 के लिए नीम यूरिया खाद का रेक महासमुंद जिले में पहुंचने की सूचना दी है। जिसके तहत जिले के 4 संग्रहण केन्द्रों में 1000 टन खाद का भंडारण किया जाना है। जिसमें महासमुंद संग्रहण केन्द्र में 200 टन, बागबाहरा में 250 टन, पिथौरा में 200 टन एवं बसना संग्रहण केन्द्र में 350 टन का भंडारण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button