RAILWAY;रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बने अवधेश त्रिवेदी,22 कर्मी सेवानिवृत्त
रायपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के नये वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी (AVADHESH KUMAR TRIVEDI ) को बनाया गया हैं । अवधेश कुमार त्रिवेदी भारतीय रेलवे ट्रैफिक सेवा (IRTS) -2010 बैच के अधिकारी है ।
वे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय में उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (प्लानिंग एवं सेफ्टी) पद पर कार्यरत थे। दिनांक 29 अप्रैल, 2024 को अपराह्न के बाद उन्होंने वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रायपुर का पदभार ग्रहण किया । वे 2021 में राष्ट्रीय रेल सेवा पदक से भी सम्मानित हैं। श्री त्रिवेदी जी पूर्व में एरिया मैनेजर कोरबा, मंडल परिचालन प्रबंधक, बिलासपुर एवं उप मुख्य पारिचालन प्रबंधक (गुड्स) के पदो पर भी कार्य कर चुके है।
रायपुर रेल परिवार के 22 सदस्य सेवानिवृत्त
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत रेल परिवार के 22 सदस्य (16 सामान्य एवं 06 असामान्य) अप्रैल 2024 में अपनी गौरवशाली रेल सेवा पूर्ण करने के पश्चात् सेवानिवृत हुए। मंडल के सेवानिवृत्त होने वाले 22 रेलकर्मियों में यांत्रिकी विभाग से 04, विद्युत विभाग से 02, इंजीनियरिंग विभाग से 08, परिचालन विभाग से 03,चिकित्सा विभाग 02, संकेत एवं दूरसंचार विभाग 01एवं वाणिज्य विभाग से 02कर्मचारी शामिल है।
रेलवे इंस्टिट्यूट (खारुन रेल विहार) में आयोजित समारोह में सहायक मंडल वित्त प्रबंधक द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति का समस्त भुगतान प्रमाण-पत्र दिया गया। (ई-पेमेंट के माध्यम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों की कुल राशि रुपये 7,11,79,474/- का भुगतान किया गया)। पेंशन भुगतान आदेश, सेवानिवृत्त कर्मचारी का पहचान पत्र एवं कर्मचारियों एवं आश्रितों का पास कार्ड, सेवा मेडल आदि प्रदान किया गया।