कानून व्यवस्था

SUICIDE; तीन अनाथ भाई-बहनों ने लगाई कुएं में छलांग, दो की मौत, आत्महत्या का कारण अज्ञात

सामूहिक

 शहडोल, मध्य प्रदेश के शहडोल से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बनसुकली गांव में कल मंगलवार देर शाम एक ही परिवार के तीन बच्चों ने कुएं में छलांग लगा दी। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बहन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला सीधी थाना क्षेत्र का है।

तीनों बच्चे हैं अनाथ 

दरअसल, तीनों बच्चे अनाथ हैं और भाई-बहन हैं। कल बड़ी बहन अंजू बैगा अपनी मझली बहन व छोटे भाई रितेश के साथ खेत में बने एक मकान के पास स्थित कुएं के पास पहुंची और छलांग लगा दी। इस हादसे में रितेश बैगा (छोटा भाई) और अंजू बैगा (बड़ी बहन) की मौत हो गई ,वहीं तीसरी बहन गंभीर रूप से घायल है। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही सीधी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से दोनों शवों को बाहर निकाला गया। घायल बहन को समय रहते बचा लिया गया।  मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे पहले से ही माता-पिता के साये से वंचित थे। वे अपने खेत के पास स्थित मकान में रहते थे।

फिलहाल कुएं में कूदकर आत्महत्या करने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मौके से सबूत इकट्ठे किए हैं और मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल जारी है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मालूम होता है, लेकिन पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह जानने के लिए परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ में जुट गई है। इस मामले में सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ही परिवार के तीन बच्चों के कुएं में कूदने की सूचना देर शाम लगी थी। मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से दो बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है और एक गंभीर है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button