REPUBLIC DAY; सीएम साय बस्तर में फहराएंगे तिरंगा, मंत्री- विधायक के अलावा सांसद भी करेंगे ध्वजारोहण
रायपुर, छत्तीसगढ़ में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे. डिप्टी सीएम अरुण साव बिलासपुर और डिप्टी सीएम विजय शर्मा दुर्ग में ध्वजारोहण करेंगे।
राज्य की सत्ता पर भाजपा के काबिज होने के बाद गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजा रोहण के लिए मुख्य अतिथियों की सूची सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी कर दी है। इस पर गौर करें तो छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद पहली बार नई परंपरा की शुरुआत की जा रही है। मंत्रियों के अलावा सांसद व विधायकों को इस बार ध्वजारोहण करने व परेड की सलामी लेने का अवसर मिल रहा है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी 32 जिलों के जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि तय कर दिया है। बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों की सूची पर नजर डालें तो मंत्री के अलावा शीर्ष भाजपा नेताओं को शामिल कर राजनीतिक रूप से उनके महत्व को बरकरार रखने का संदेश कार्यकर्ताओं के बीच देने की कोशिश राज्य सरकार ने की है।
लोकसभा चुनाव भी एक कारण
राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें तो अप्रैल-मई में लोकसभा का चुनाव प्रस्तावित है। सत्ताधारी दल चुनावी तैयारी में जुटते नजर आ रही है। मंत्रिमंडल में जिस तरह दिग्गज नेताओं को विश्राम दिया गया है उससे नाराजगी बढ़ने की चर्चा भी समय-समय पर होते रही है। सामान्य प्रशासन विभाग की सूची में प्रमुख नेताओं को शामिल करने के पीछे लोकसभा चुनाव की तैयारी में किसी तरह की बाधा को दूर करना और माहौल बनाना माना जा रहा है।