RAILWAY; ट्रेन छूटने के 8 घंटे पहले आरक्षण चार्ट बनाने से आपातकालीन कोटा आवेदन एक दिन पहले देना होगा
आपाताकालीन कोटा

रायपुर, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने के समय में परिवर्तन किया है । अब ट्रेन का पहला आरक्षण चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले जारी किया जाएगा। जिसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में आपातकालीन कोटा (Emergency Quota (EQ)) के लिए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के वाणिज्य विभाग में आवेदन एक दिन पहले देना होगा । आपातकालीन कोटा का आवेदन का समय परिवर्तन 14 जुलाई, 2025 से लागू होगा ।
परिवर्तन इस तरह से होगा
*पहला आरक्षण चार्ट बनने का समय निम्नानुसार रहेगा*
(1) 05:00 बजे से 14:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए पहला चार्ट एक दिन पहले रात 21:00 बजे तक आरक्षण चार्ट तैयार कर दिया जाएगा।
(2) 14:00 बजे से 23.59 बजे से एवं 00.00 बजे से 05:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए ट्रेन के प्रस्थान से 8 घंटे पहले पहला आरक्षण चार्ट तैयार किया जाएगा।
(3) दूसरे आरक्षण चार्ट की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
*आपातकालीन कोटा का आवेदन का समय निम्नानुसार रहेगा*
(1) 05:00 बजे से 14:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन एक दिन पहले 16.00 बजे तक देना होगा।
(2) 14:01 बजे से 19:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन एक दिन पहले 17.00 बजे तक देना होगा।
(3) 19:01 बजे से 23:59 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन उसी दिन ट्रेन छूटने के 10 घंटे पहले देना होगा ।
(4) 00:00 बजे से 05:00 बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटे का आवेदन ट्रेन छूटने के 10 घंटे पहले और 17.00 बजे तक देना होगा जो भी बाद में हो ।