RICE SCAM; 6 अरब के राशन घोटाले में जांच से पहले हटाए जाएंगे अधिकारी ! बनी पांच सदस्यीय जांच समिति
0खाद्य अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष रमेश चंद्र गुलाटी ने विधान सभा अध्यक्ष डा रमन सिंह से सौजन्य भेट की
रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह के आदेश पर सचिव ने आखिरकार कांग्रेस के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के मंत्रित्व काल में छह अरब के राशन घोटाले के लिए विधानसभा समिति की घोषणा कर दी। पांच सदस्यों की समिति के सभापति पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नू लाल मोहिले को बनाया गया है। समिति में दो अन्य मंत्री राजेश मूणत और विक्रम उसेंडी को रखा गया है। कांग्रेस के लखेश्वर बघेल और संगीता सिन्हा को जांच समिति में है। समिति के सचिव दिनेश शर्मा, विधानसभा सचिव रहेंगे।
सत्ता के मद में डूबे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कोरोना काल में मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत अनिल टुटेजा और सौम्या चौरसिया के निर्देश पर खाद्य संचालनालय के अधिकारियों के साथ मिली भगत कर प्रधानमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना का लाखों क्विंटल चांवल को ब्लैक मार्केट में बिकवा दिया। इस मुद्दे को पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने जांच की मांग की थी। कोरोना काल खत्म हुआ तो खाद्य संचालनालय के अपर संचालक ने राशन दुकानों से चांवल, शक्कर, की काला बाजारी का काम शुरू करवा दिया। चार साल तक राशन घोटाले का खेल चलता रहा। खाद्य संचालनालय का अपर संचालक ने तेरह हजार राशन दुकानों को साल भर के कोटे की तुलना में दो से तीन गुना अधिक चांवल का कोटा जारी कर छह अरब का राशन चांवल काला बाजार में पार करवा दिया।
कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधान सभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने विधान सभा में घोटाले पर खाद्य मंत्री से जवाब मांगा तो अमरजीत भगत के छक्के छूट गए। एक सप्ताह में राशन घोटाले में राशन दुकानों में बचे चावल की मात्रा की जानकारी का आश्वासन देकर पतली गली से भाग लिए। दो सत्र में जानकारी नहीं दी गई। डा रमन सिंह ने केंद्र शासन को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच के लिए ईडी अथवा सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी। संचालनालय का अपर संचालक खुद के बचाने के लिए बोगस जानकारी भेज कर ये सोच लिया कि मामला खत्म हो गया।
विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के हारने के बाद भाजपा सत्ता में आई तो बजट सत्र में धरम लाल कौशिक ने राशन घोटाले के मुद्दे को तारांकित प्रश्न 58 के माध्यम से उठाया। नए खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल को खाद्य संचालनालय का अपर संचालक गलत जानकारी देकर सदन को गुमराह करने की जानकारी दी। राशन घोटाले के लिए पूर्व के संचालक पर आरोप मढ दिया गया। खाद्य मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विधायक धरम लाल कौशिक,राजेश मूणत, अजय चंद्राकर सहित अनेक विधायकों ने राशन घोटाले के लिए पूर्व शासन के मंत्री सहित अधिकारियो के विरुद्ध कार्यवाही और विधान सभा समिति से जांच की मांग करने लगे। विधान सभा अध्यक्ष ने संसदीय कार्य मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से व्यवस्था देने का निर्देश दिया और जांच विधान सभा समिति के द्वारा जांच कराए जाने की घोषणा हो गई। विधान सभा में जांच की घोषणा होते ही जिम्मेदार अपर संचालक को विधान सभा से भागते देखा गया था
बताया गया है कि विधान सभा समिति की पहली बैठक जून के दूसरे सप्ताह में आहूत किए जाने की संभावना है जिसमें जांच के बिंदु निर्धारित होंगे। जांच को प्रभावित करने वाला खाद्य संचलानालय के अफसरों सहित एनआईसी खाद्य की एक महिला अधिकारी पर गाज गिरने की संभावना है। बताया जाता है कि इन अधिकारियों ने घोटाले को दबाने के लिए साफ्टवेयर से तेरह हजार राशन दुकानों के घोषणा पत्र गायब कर दिए है। मैदानी अमले पर एफआईआर, निलंबन, विभागीय कार्यवाही की धमकी देकर बाजार से चांवल खरीद कर रखवाने का काम करवाया गया है। राजस्व वसूली के लिए बिना प्रकरण बनाए नोटिस जारी करवाया गया है।
खाद्य अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष रमेश चंद्र गुलाटी ने विधान सभा अध्यक्ष डा रमन सिंह से सौजन्य भेट कर छह अरब के राशन घोटाले की जांच के लिए विधान सभा समिति के गठन के लिए आभार व्यक्त करते हुए मांग की है कि संचालनालय के अपर संचालक के रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं है अतः जांच शुरू होने से पहले कांग्रेस मानसिकता के अधिकारी को हटाया जाए। विधान सभा अध्यक्ष ने रमेश चंद्र गुलाटी को विधान सभा समिति के सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर सहयोग करने के लिए कहा है।