Foods

RICE SCAM; खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल से राशन बचत घोटाले की जांच कराने की उम्मीद

रायपुर, कांग्रेस शासन काल में करोडों रुपये का चांवल- शक्कर का घोटाला करने वाले अधिकारियों को हटा कर नव नियुक्त खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल निष्पक्ष जांच कराएंगे। ऐसी उम्मीद छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष रमेश चंद्र गुलाटी ने प्रेस विज्ञप्ति में की है

रमेश चंद्र गुलाटी ने बताया है कि वे पिछले दो सालों से  प्रधानमंत्री , केंद्रीय खाद्य मंत्री सहित  राज्य के भूतपूर्व मुख्य मंत्री सहित भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सहित वर्तमान के सभी विधायको सहित नव नियुक्त  प्रांताध्यक्ष को दस्तावेज सहित शिकायत की है।भूतपूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधान सभा अध्यक्ष  डा रमन सिंह के द्वारा राशन बचत घोटाले को विधान सभा में उठाया था। सदन में पूरे मामले को अधिकारियो ने भ्रामक जानकारी देकर सदन को गलत जानकारी दी ।

  रमेश गुलाटी ने बताया कि  6 लाख मेट्रिक टन चांवल और 3 हजार मेट्रिक टन शक्कर के बचत का घोटाला किया गया है। मामले की लीपापोती करने के लिए  राशन दुकानों  को बोलकर बाजार से बोगस चांवल- शक्कर की खरीदी संचालनालय के अधिकारी द्वारा करवाई गई है।  राशन दुकानों को पिछले 5 साल से हर महीने पूरे राशनकार्ड को पूरा कोटा दिया गया जबकि हर महीने चांवल शक्कर बच रहा था।

 इस घोटाले को छुपाने के लिए 13 हजार राशन दुकानों का घोषणा पत्र  पोर्टल से गायब कर दिया गया है। इसके लिए जिम्मेदार अपर संचालक को हटाए बगैर निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। रमेश चंद्र गुलाटी ने नव नियुक्त खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल को शुभकामनाएं देते हुए निष्पक्ष जांच की उम्मीद की है।

Related Articles

Back to top button