स्वास्थ्य

ROLL MODEL;एम्स के अधिष्ठाता प्रो. आलोक अग्रवाल को आईएमए ने दिल्ली में किया सम्मानित

रायपुर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राष्ट्रीय इकाई की ओर से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के अधिष्ठाता (शैक्षणिक) प्रो. आलोक चंद्र अग्रवाल को रोगियों के उपचार में उल्लेखनीय योगदान के लिए नई दिल्ली में सम्मानित किया गया।

डाक्टर्स डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आर.वी. अशोकम और महासचिव डॉ. अनिलकुमार जे नायक ने प्रो. अग्रवाल को यह सम्मान प्रदान किया। उन्होंने प्रो. अग्रवाल द्वारा रोगियों के उपचार के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने शैक्षणिक प्रक्रिया में नवाचार को अपनाने पर प्रो. अग्रवाल को नए चिकित्सकों के लिए रोल मॉडल बताया। प्रो. अग्रवाल को आईएमए की ओर से ‘एमिनेंट डॉक्टर पर्सनेल्टी’ अवार्ड प्रदान किया गया। कार्यपालक निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल (सेवानिवृत्त) और एम्स के चिकित्सकों ने उन्हें इस प्रमुख उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button