MINING;रायल्टी चोरी, रेत से भरी 12 गाडियां जब्त,आरंग इलाके नहीं थम रही चोरी
रायल्टी चोरी
रायपुर, कलेक्टर के निर्देश पर चलाए गए अभियान में शनिवार की रात रायल्टी चोरी करते 12 वाहनों को जब्त कर लिया गया। इसके पहले भी 21 वाहने पकडाई थी। खनिज अमले ने शनिवार को रात्रिकालीन भ्रमण कर कुल 12 वाहनों पर बिना रॉयल्टी पर्ची के खनिजों का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए वाहनों को मय खनिज जब्त कर संबंधित थाने नवापारा, माना,अभनपुर के सुपुर्द में खड़ी की गई है! उक्त वाहनों में रेतभरी हुई पाई गई थी!
वाहन के मालिक अजय धर्मानी,टीकम साहू,महेश खत्री, टीकमराम साहू,रायपुर ,शोभा साहू ऊताई दुर्ग,श्रेयांश बाफना अहिवारा दुर्ग,पोखन साहू पादुका गरियाबंद, किसन यादव,लखना नयापारा,कुंजलाल साजा,कृष्णकुमार मेघा मगरलोड धमतरी,संजय साहू, ठोकरों अभनपुर इत्यादि है जिनके द्वारा अवैध खनिज का परिवहन उक्त अवधि में की जा रही थी!
उक्त वाहनों से लगभग 3 लाख 28 हजार रुपए की अर्थदंड जमा कराई जावेगी! विभाग द्वारा नियमित रूप से कार्यवाही की जा रही है,कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी! अवैध परिवहन की कार्यवाही किशोर कुमार गोलघाटे उप संचालक( खनि प्रशासन) , खनिज अधिकारी श्री चेरपा रायपुर के निर्देश पर प्रभारी खनि निरीक्षकरघुनाथ भारद्वाज ने की! टीम में सैनिक जितेंद्र वर्मा, रिजवान खान, दयाराम साहू, राकेश भारती का सहयोग रहा!