RSS;रायपुर में संघ का महाकुम्भ 25 अगस्त को, स्व. कुंदन लाल जैन स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन
रायपुर, रायपुर महानगर के पूर्व संघचालक स्वर्गीय कुंदन लाल जैन की पुण्य स्मृति में राजधानी रायपुर के मेडिकल कॉलेज सभागार में 25 अगस्त रविवार को प्रातः 11:00 बजे स्मृति विचार माला के द्वितीय पुष्प का आयोजन होने जा रहा है। श्री कुंदन लाल जैन स्मृति विचार मंच के बैनर तले आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में “राष्ट्र गौरव का पुनर्जागरण” विषय पर जैन समाज के गुरु श्री विराग मुनिश्री , सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संघचालक डॉ. पुर्णेन्दु सक्सेना अपना उद्बोधन देंगे।
इस कार्यक्रम में आधे घंटे का प्रश्नकाल रखा गया है। इसमें उपस्थित गणमान्य जन अपने सवाल मुख्य अतिथियों से पूछ सकेंगे। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को राम जन्मभूमि, कृष्ण जन्मभूमि और ज्ञानवापी मंदिर केस के हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन के उद्बोधन को सुनने का अवसर मिलेगा।