कानून व्यवस्था

ACCIDENT;कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत,3 दोस्तों की मौत,गांव में पसरा सन्नाटा

हादसा

कोरबा, सड़क हादसे में तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत होने से इलाके में मातम पसर गया है। जानकारी के मुताबिक, तीनों दोस्त बाइक में सवार होकर जा रहे थे, तभी कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मौके पर ही बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। यह घटना जटगा चौकी के खोडरी के पास की है।

बताया गया कि कार और बाइक में जोरदार टक्कर होने से तीनों दोस्त बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं अस्पताल पहुंचने से पहले तीनों की मौत हो गई। हादसा जटगा चौकी के खोडरी के पास हुआ है। प्रत्याक्षदर्शियों के अनुसार कार और बाइक की स्पीड काफी अधिक थी। वहीं आमने-सामने की टक्कर में तीनों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि तीनों बचपन के दोस्त थे। होली के अगले दिन सुबह वे किसी काम से बरबसपुर से जटगा की तरफ जा रहे थे। तभी यह घटना हुई। कार चालक भी इस हादसे में घायल हुआ है। मृतकों में की पहचान बरबसपुर स्कूल बस्ती निवासी ननकू उर्फ अखलेश्वर (18), आदित्य धोबी (21) और सूरज कंवर (21) के रूप में हुई है। पुलिस शव बरामद कर पीएम के अस्पताल भेज दिया है। इधर घर में जवान बेटे की मौत की खबर से परिवार वालों का रो—रो कर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button