SUICIDE;छात्रावास में 13 साल के छात्र ने टॉवेल से फंदा बनाकर लगाई फांसी,परिजनों का बुरा हाल, पसरा मातम
जगदलपुर, बस्तर के बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के चेरामंगी प्री मेट्रिक छात्रावास में अध्ययनरत छात्र ने हॉस्टल के रुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र दो दिनों से स्कूल भी नहीं जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक उसूर ब्लॉक के चेरामंगी में प्री मेट्रिक छात्रावास में अध्ययनरत सातवीं क्लास के छात्र जेवियर कुजूर उम्र 13 साल ने हॉस्टल के रुम में टॉवेल से फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि छात्र दो दिनों से स्कूल भी नहीं जा रहा था। मंडल संयोजक रामप्रसाद सारके ने बताया कि हॉस्टल अधीक्षक ने सोमवार को नुकनपाल में रहने वाले मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दी थी कि छात्र दो दिनों से स्कूल नहीं जा रहा है। परिजन सोमवार को उसे लेने आये थे। लेकिन छात्र हॉस्टल से भाग गया था।
परिजनों के जाने के बाद शाम को फिर वह हॉस्टल आ गया। रात में खाना खाकर सोया। मंडल संयोजक ने आगे बताया कि मंगलवार की सुबह छात्र नास्ता करके स्कूल जाने के लिए निकला। तब तक अधीक्षक भी हॉस्टल में रहा। इसके बाद छात्र कुजूर वापस हॉस्टल आया और रुम में टॉवेल का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मंडल संयोजक के मुताबिक 11.30 बजे के करीब की यह घटना हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट आवापल्ली थाना में दर्ज कराई जा रही हैं।
पीसीसी ने किया जांच दल का गठन
बीजापुर में उसूर ब्लॉक के आवापल्ली के चेरामंगी स्थित प्री मेट्रिक छात्रावास में सातवीं क्लास में अध्ययनरत छात्र जेवियर कुजूर द्वारा हॉस्टल के रुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने गंभीरता से लेते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम के नेतृत्व में पांच सदस्य जांच दल का गठन किया हैं। जिसमें शंकर कुड़ियम के अलावा जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जनपद पंचायत अध्यक्ष अनिता तेलम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीनिवास बिराबोईना व विधायक प्रतिनिधि मनोज अवलम को जांच का सदस्य बनाया गया हैं। पीसीसी ने जांच दल के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे अविलंब प्रभावित गांव के छात्रावास का दौरा कर पीड़ित परिवार सहित ग्रामीणों व छात्रावास के कर्मचारियों से भेंट चर्चा कर जांच प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रस्तुत करें।