T20 World Cup; 20 टीमें भाग लेंगी, जिम्बाब्वे को छोटी टीम ने दिया बड़ा झटका
नई दिल्ली, टी20 वर्ल्ड कप 2024 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. 20 टीमों का आईसीसी टूर्नामेंट जून 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. अब तक 18 टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है. अंतिम 2 टीम पर फैसला 30 नवंबर को होना है. अभी अफ्रीका रीजन क्वालिफायर के मुकाबले खेले जा रहे हैं. नामीबिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर टूर्नामेंट में 7 टीमें उतर रही हैं. टॉप-2 टीम को वर्ल्ड कप का टिकट मिलना है. इस बीच एक मुकाबले में जिम्बाब्वे को युगांडा जैसी कमजोर टीम के खिलाफ 5 विकेट से करारी हार मिली. यह जिम्बाब्वे की 3 मैच में दूसरी हार है. इस कारण उसके टी20 वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने पर खतरा मंडरा रहा है. टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सकी थी.
युगांडा के खिलाफ हुए मैच की बात करें, तो जिम्बाब्वे की टीम पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 136 रन ही बना सकी थी. कप्तान सिकंदर रजा ने सबसे अधिक 48 रन बनाए. उन्होंने 39 गेंद का सामना किया. 2 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा इनोसेंट किया ने 23 तो सीन विलियम्स ने 21 रन का योगदान दिया. युगांडा की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिनेश नकरानी ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर हेनरी ने सेनयोंडो ने 3 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए.
रियाजत ने बनाए 42 रन
जवाब में युगांडा की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम के दोनों ओपनर बैटर्स 12 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद रोजर मुकासा ने 23, अल्पेस रामानी ने 40 और रियाजत अली शाह ने 42 रन बनाकर युगांडा को 5 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. रियाजत ने 28 गेंद का सामना किया. 5 चौका और एक छक्का लगाया. दिनेश नकरानी भी 10 गेंद पर 14 रन बनाकर नाबाद रहे. जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड नगारवा ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके.