कृषि

INSECTICIDES; केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा-घटिया कीटनाशक निर्माण कंपनियों की खैर नहीं, देशभर में शुरू होगा अभियान

भोपाल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक मध्यप्रदेश के विदिशा जिले पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों से संवाद किया। शिवराज सिंह ने कहा कि मुझे शिकायत मिली थी खरपतवार नाशक दवाई के कारण किसानों की सोयाबीन की फसल नष्ट हो गई है तो मैंने स्वयं तय किया कि मैं गांव में जाकर निरीक्षण करूंगा। उन्होंने कहा कि घटिया कीटनाशक निर्माण कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

रविवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा के ग्राम छीरखेड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने किसानों के बीच जागरण होने किसानों से संवाद किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि यहां मैंने देखा कि खेत में सोयाबीन की जगह पूरे खेत में खरपतवार उग गया है, जिसकी नाशक के कारण यह समस्या किसानों को उत्पन्न हुई है। उस कंपनी की जांच उच्च स्तरीय वैज्ञानिक दल से कराई जाएगी और यदि इसकी नाशक में कोई कमी निकलती है तो कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

देशभर में शुरू होगा अभियान

शिवराज सिंह ने आगे कहा कि किसान हमारे देश के अन्नदाता है और फसल ही उनका जीवन है। अगर उनकी फसल नष्ट हो जाएगी तो वह अपना जीवन यापन कैसे करेंगे। इसके साथ ही मैं देशभर में एक अभियान शुरू करूंगा, जिसमें घटिया कीटनाशक निर्माण करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button