राजनीति

POLITICS; गाइडलाइन बढ़ोतरी के खिलाफ ‘आप’ का मोर्चा, वित्तमंत्री ओपी चौधरी का 2 दिसंबर को पुतला दहन

रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार बनाने के बाद आवास की सुविधा उपलब्ध कराने का झुनझूना पकड़ा कर राज्य सरकार ने कभी गाइडलाइन दरों में वृद्धि कर भूखंड मकान के दरों में बढ़ोतरी की, तो कहीं खुले प्लाट में कर लगाकर लूट को प्रोत्साहित किया। वर्तमान में प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा कलेक्टर गाइडलाइन दरों में  बेतहाशा वृद्धि कर छत्तीसगढ़ की जनता के रोटी कपड़ा मकान पर हमला किया है।

आम आदमी पार्टी के नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि इससे प्रदेश की जनता हलकान एवं परेशान है। आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल, प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय, महामंत्री वदूद आलम, मुन्ना बिसेन, दुर्गा झा, परमानंद जांगड़े, मीडिया प्रभारी मिहिर कुर्मी, रायपुर जिला अध्यक्ष नवनीत नंदे, रायपुर महिला अध्यक्ष कलावती मार्को, नरेंद्र ठाकुर, संतोष कुशवाहा, आर एस ठाकुर, इमरान खान, सागर क्षीरसागर, मोहन चकधारी,शिव शर्मा,श्याम शर्मा, राजा धुरूम, मनोज दास, मस्तराम साहू, डागेश्वर भारती, श्रीराम गुप्ता, आदि ने 2 दिसंबर को दोपहर 2 बजे अंबेडकर चौक में वित्त मंत्री ओपी चौधरी का पुतला दहन कर गाइडलाइन दरों में की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लेने की मांग मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से करेंगे। 

Related Articles

Back to top button