JOBS; 2215 नगर सैनिकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 22 जून को, 30 मई तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
भर्ती

0 रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर एवं अंबिकापुर में होगी परीक्षा
कांकेर, जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना कार्यालय कांकेर से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर सेना विभाग 1715 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास के लिए) तथा 500 नगर सैनिकों (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 22 जून 2025 रविवार को छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा राज्य के 04 जिले रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर एवं अंबिकापुर में संपादित की जाएगी।
शारीरिक दक्षता में पात्र अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यापम के वेबसाइट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ लिंक में जाकर रजिस्ट्रेशन एवं ऑनलाइन आवेदन सबमिट करना अनिवार्य है। जिसकी अंतिम तिथि 30 मई 2025 सायं 05 बजे तक निर्धारित की गई है।
होमगार्ड विभाग में 1715 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास डियुटी) तथा 500 नगर सैनिको (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु वर्ष 2024 में शारीरिक माप-जोख एवं दक्षता परीक्षा 04 संभागीय केन्द्रों में रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर एवं अम्बिकापुर में आयोजित की गई थी। जिसमे पात्र कुल 20137 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए चयनित किया गया है, चयनित सभी अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाईटhttps://firenoc.cg.gov.in/पर उपलब्ध है।
चयनित सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के लिए छग व्यापम वेबसाईट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/के लिंक में जाकर पंजीयन करना अनिवार्य होगा। विभाग द्वारा आबंटित एप्लीकेशन आई डी. एवं जन्मतिथि डालकर अभ्यार्थी छग व्यापन की वेबसाईट पर लिखित परीक्षा हेतु आवेदन करेंगे, बस्तर संभाग के सभी जिलों के अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा संभाग मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित की जावेगी, विभागीय वेबसाईट पर पंजीयन की अंतिम तिथि दिनाक 30.05.2025 शाम 05ः00 बजे तक निर्धारित है।