कानून व्यवस्था

ACTION;किसान की बेदम पिटाई,दो सिपाही निलंबित, संचालक रौनक अग्रवाल की एकता राइस मिल में चला बुलडोजर

कार्यवाही

बलौदाबाजार,  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एकता एग्रो राइस मिल में प्रशासन का बुलडोजर चला। मौके पर तहसीलदार की टीम मौजूद रही। बताया जा रहा है कि, राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रखा था। वहां पर वह भवन निर्माण कार्य करवा रहा था। यह पूरा मामला हथबंद थाने के खिलौरा गाँव का है। 

उल्लेखनीय है कि, कुछ दिनों पहले राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल और उसके साथियों ने एक किसान की बेदम पिटाई कर दी थी। बदमाशों ने किसान पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर पहले उसका अपहरण किया। इसके बाद बैल्ट, लात-घूसे और चप्पल से जमकर पिटाई की। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। 

एसपी से शिकायत के बाद एक्शन

शनिवार, 5 अप्रैल को पीड़ित किसान अपने परिवार सहित एसपी कार्यालय पहुंचा। उसने अपने शरीर के निशान दिखाए और मामले की शिकायत दर्ज करवाई। तब प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया। राइस मिल संचालक की जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि, उसने शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया है और वहां पर भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर चलवाने का फैसला लिया। इस दौरान तहसीलदार और पटवारी भी मौजूद रहे।

दो सिपाही निलंबित

 कुछ दिनों पहले राइस मिल संचालक रौनक अग्रवाल और उसके साथियों ने एक किसान से मारपीट की थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद कार्रवाई की गई। जांच में पता चला कि, मारपीट में 2 पुलिस आरक्षक भी शामिल थे। अब दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। आरोपियों को भगाने, संरक्षण देने वाले युवक विजय साहू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं अभी भी 4 मुख्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस तीन अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की तलाश कर रही है। 

यह है पूरा मामला

1अप्रैल को किसान गांव में आयोजित डांस प्रतियोगिता देखकर वापस लौट रहा था। इस दौरान राइस मिल संचालकों ने उसका अपहरण कर उसे अपने घर ले गए। वहां पर उन्होंने उसे लात-घूंसे, चप्पल और डंडों से करीब एक घंटे तक पीटा । जब परिजनों को खबर मिली और वे मौके पर पहुंचे तो उन्होंने हाथ जोड़कर मिन्नतें की, लेकिन दबंग नहीं रुके। किसान को अधमरा होने तक पीटा गया और जब वह बेहोश हुआ तो उसे मरा समझकर छोड़ दिया गया। 

चार दिनों तक चला इलाज

परिजनों ने घायल किसान को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चार दिनों तक उसका इलाज चला। होश में आने के बाद किसान ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। अब वह अपने परिवार और गांव के प्रतिनिधियों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचा और डीएसपी के सामने अपने चोटों के निशान दिखाए।

Related Articles

Back to top button