ACCIDENT; सडक हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, मासूम बेटी का इलाज कराने पति-पत्नी बाइक से अस्पताल जा रहे थे
मौत

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंचल में तेज रफ्तार का कहर नहीं थम रहा है। सीतापुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दम्पत्ति को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हादसा सीतापुर थाना क्षेत्र का है। दरअसल तीन महीने के मासूम की तबियत बिगड़ने से माता-पिता परेशान थे। वे मासूम बच्चे का इलाज कराने के लिए ग्राम दमगड़ा से निकले थे। इसी बीच सीतापुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग NH43 में बिशुनपुर के पास तेज रफ्तार कार (क्रमांक CG 15 EC 0892) ने बाइक सवारों को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

बाइक को ठोकर मारते हुए कार सड़क किनारे बाउंड्री वॉल से जा टकराई । इस हादसे में चालक को भी चोटें आई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
How can a 3-month-old get cancer? Please help!Please help me save my baby girl from liver cancer; she is