ASSEMBLY;14 जुलाई से शुरू मानसून सत्र! 5 दिन में 996 सवाल, हर दिन स्थगन प्रस्ताव लाएगी विपक्ष
5 दिन

रायपुर, छत्तीसगढ़ के रायपुर में इस बार विधानसभा का मानसून सत्र में जमकर हंगामा होने के आसार है। यह सत्र 14 से 18 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान कुल पांच बैठक होगी। समय कम होने की वजह से सरकार को घेरने के लिए विपक्ष हर दिन स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है। इसकी अंतिम रणनीति नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में होने वाली विधायक दल की बैठक में बनेगी। इसमें स्थगन प्रस्ताव के मुद्दे तय होंगे।
विधानसभा में विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के विधायकों के भी तीखे तेवर देखने को मिल सकते हैं। यही वजह है कि मानसून सत्र के लिए अब तक विधायकों ने 996 सवाल लगाए हैं। चूंकि राज्य सरकार को करीब डेढ़ साल हो गए है, इसलिए माना जा रहा है कि इस बार भाजपा सरकार में हुई गड़बड़ियों के सवाल को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए इस बार विपक्ष के पास मुद्दों की कमी नहीं है। वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या खाद-बीज की है। इसकी कमी से किसान परेशान है। कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर रही है। विधानसभा में भी यह मुद्दा प्रमुखता से उठेगा। इसके अलावा अवैध रेत और अवैध शराब की बिक्री भी सबसे ज्यादा चर्चा में है। इसके अलावा भारत माला परियोजना में हुए भ्रष्टाचार पर इस बार भी सदन गरमा सकता है।