Tech

CBSE, 12 वीं में छत्तीसगढ़ के 20 छात्रों का शानदार प्रदर्शन, लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर

नातीजे

रायपुर, सीबीएसई ने मंगलवार को 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ (CBSE 12th pass rate Chhattisgarh) से 31 हजार 711 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिनमें से 26 हजार 57 विद्यार्थी पास हुए हैं। इस तरह प्रदेश का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.17% रहा है।

खास बात यह है कि लड़कियों ने लड़कों से बेहतर रिजल्ट (CBSE 12th girls outperform boys) दिया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से CBSE 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 31,911 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 31,711 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में हिस्सा लिया। इनमें 16,696 लड़के और 15,015 लड़कियां शामिल थे।

पिछले सालों की तरह इस बार भी लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा। परीक्षा में कुल 26,057 स्टूडेंट्स पास हुए। इनमें 13,344 लड़कियां पास हुई हैं, जबकि 12,713 लड़कों ने सफलता हासिल की है। लड़कों का पास प्रतिशत – 79.92% और लड़कियों का पास प्रतिशत – 84.67% है।

रायपुर के लक्ष्य मालू ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है. वहीं प्रगति अग्रवाल ने 98.5 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. छत्तीसगढ़ के टॉप 20 छात्रों की सूची में राजधानी रायपुर समेत कई जिलों के मेधावी छात्र शामिल हैं. अधिकतर छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है.

CBSE 12वीं परीक्षा 2025 में छत्तीसगढ़ के टॉप 20 छात्रों की सूची-

Sr. No.NamePercentage (%)
1लक्ष्‍य मालू99.00
2प्रगति अग्रवाल98.50
3काव्‍य अग्रवाल98.25
4अदीब उर रहमान98.40
5आर्ची पटेल98.00
6ईशिका अग्रवाल97.50
7आद्या अग्रवाल97.25
8पूर्वी नितेश पटेल97.40
9सिनैल काशवानी97.60
10अनुभूति गुप्ता97.20
11विराज यादव96.80
12आशना गुप्ता96.80
13ऐनी शर्मा96.80
14रोनित हिरवानी96.60
15प्रार्थना दुबे96.60
16पृथ्वी राठौर96.40
17लब्धि जैन96.40
18रोनित श्रीवास्तव96.00
19अनन्या चोपड़ा96.00
20श्रिया सोनी96.00

Related Articles

Back to top button