
बकिंघम (इंग्लैंड) में भारत के कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 269और दूसरी पारी में 161बनाकर टेस्ट इतिहास में दसवें और भारत के दूसरे बैट्समैन बन गए है जिन्होंने एक टेस्ट की एक पारी में दोहरा और दूसरे पारी में शतक लगाया हो।भारत की तरफ से अब तक केवल सुनील गावस्कर ही इकलौते खिलाड़ी रहे जिन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1971 में पहली पारी में 124और दूसरी पारी में 220रन बनाए थे।
15 मार्च 1877 से टेस्ट मैच खेलने की परंपरा की शुरुआत हुई। एक टेस्ट की दो परियों में शतक और दोहरे शतक लगने की शुरुआत में 92साल लग गए। 1969में ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन डग वाल्टर्स ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ सिडनी में 242और 103रन की पारी खेली। वाल्टर्स से लेकर शुभमन गिल तक दस खिलाड़ी इस मुकाम को छू पाए है।
*डग वाल्टर्स ऑस्ट्रेलिया (242+103)वि वेस्ट इंडीज सिडनी1969
*सुनील गावस्कर (124+220) वेस्ट इंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन,1971
*लॉरेंस रो वेस्ट इंडीज (214+100नाबाद)वि न्यूजीलैंड,किंगस्टन1972
*ग्रेग चैपल,ऑस्ट्रेलिया (247+133)वि न्यूजीलैंड, वेलिंग्टन 1974
*ग्राहम गूच,इंग्लैंड, (333+123)वि भारत, लॉर्ड्स,1990
*ब्रायन लारा, वेस्ट इंडीज (221+130) वि श्रीलंका कोलंबो 2001
*कुमार संगकारा श्रीलंका,(319+105)वि बंगला देश चटगांव,2014
*एम. लेबुसचेंज,ऑस्ट्रेलिया (204+104) वि वेस्ट इंडीज पर्थ 2001
*शुभमन गिल, भारत (269+161)वि इंग्लैंड 2025
इन दस बैट्समैन में ग्राहम गूच और कुमार संगकारा दो ऐसे बैट्समैन है जिन्होंने टेस्ट की एक पारी में तिहरा और दूसरी पारी में शतक लगाया है। इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने एक टेस्ट की दो परियों में 456 रन बनाकर एक टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया है।