NAXALITE; राजधानी में आम लोगों के बीच 2 महीने से रह रहे थे नक्सल दंपत्ति,अस्पताल में इलाज के दौरान खुली पोल…

रायपुर, राजधानी में पुलिस और माओवादी विरोधी दस्ता (Anti-Naxal Squad) को बड़ी सफलता मिली है. नक्सल संगठन से जुड़े फरार दंपत्ति को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों बीते दो महीने से फर्जी पहचान पत्र के सहारे राजधानी में रह रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान जग्गू और कमला के रूप में हुई है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब वे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे. इस दौरान उनके आईडी (AADHAR) कार्ड फर्जी निकले. फर्जी आईडी के उजागर होते ही एसआईए और नक्सल विरोधी दस्ते ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नक्सल दंपत्ति को धर दबोचा.
2 महीने से किराये के मकान पर थे निवासरत
दोनों चंगोराभाटा इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे. स्थानीय किरायेदारों के मुताबिक, वे किसी से बातचीत नहीं करते थे और जब भी बाहर निकलते, तो चेहरा ढककर ही आते-जाते थे. पुलिस जांच में सामने आया है कि ये दंपत्ति नक्सल संगठन की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहा था और फरारी के दौरान फर्जी आधार कार्ड तक बनवा लिया था. फिलहाल, एसआईए की टीम आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है.
बस्तर के लोग अब विकास चाहते हैं : गृहमंत्री विजय शर्मा
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद पर प्रहार जारी है. सुरक्षा एजेंसियों और जवान लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. निर्धारित समय पर नक्सलवाद का समापन हो रहा है. हाल में बहुत बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. बस्तर के लोग अब नहीं चाहते कि नक्सलवाद जैसी कोई चीज हो, वह उनके गांव तक विकास चाहते हैं.