कानून व्यवस्था

CRIME; नवरंग पब्लिक स्कूल की कोषाध्यक्ष समेत 5 के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज

अपराध

0 ऑफिस का ताला तोड़कर पैसे चोरी करने का है आरोप

रायपुर,  नवरंग पब्लिक स्कूल में ऑफिस का ताला तोड़कर चोरी से जुड़े मामले में कोर्ट ने पुलिस को एफआईआर के आदेश दिए. इस पर संज्ञान लेते हुए टिकरापारा थाना पुलिस ने नवरंग पब्लिक स्कूल की कोषाध्यक्ष समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

स्कूल की कर्मचारी कनिज फातिमा असरफी के पक्ष में रायपुर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है. मामले में पुलिस ने नवरंग पब्लिक स्कूल संचालित करने वाली प्रियंवदा लोक कल्याण समिति की कोषाध्यक्ष शशि प्रभा पांडे (शासकीय शिक्षक बीरेंद्र पांडे की पत्नी), उसकी बेटी प्रियमदा पांडे, अर्पणा पांडे (प्रियंवदा लोक कल्याण समिति के सचिव दीपक पांडे की पत्नी), ड्रीम इंडिया स्कूल की प्रिंसिपल नेहा तोलवानी और रजनी दुबे के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

बता दें कि नवरंग पब्लिक स्कूल विवाद दिनों से चर्चा में बना हुआ है. संचालन समिति के पदाधिकारियों द्वारा खेले जा रहे खेल की वजह से स्कूल में अध्ययनरत बच्चों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है. इस पूरी गड़बड़ी की वजह एक ही परिवार को बताया जा रहा है, जिसके मुख्य कर्ताधर्ता शासकीय शिक्षक को बताया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button