
रायपुर, राजधानी रायपुर में मंगलवार को आत्महत्या का मामला सामने आया है। पहला मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र के नयापारा इलाके का है। फिलहाल, पुलिस ने मामले में आगे की जांच कर रही है। पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। बताया गया है कि इस बार नीट का प्रश्नपत्र बेहद कठिन रहा है। इसे हल करने में छत्रों का पसीना छूट गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रशांत साहू (18) ने अपने ही घर के कमरे में आत्महत्या कर ली है। प्रशांत अपने माता-पिता के साथ गोलबाजार के नयापारा इलाके में रहता था। उसने रविवार को नीट परीक्षा दिलाई थी। बताया जा रहा है कि पेपर बिगड़ने से वह लगातार तनाव में था। उसने रस्सी का फंदा बनाकर पंखे में झूल कर जान दे दी।
जनवरी से अबतक सुसाइड का ये 14वां मामला
राजस्थान के कोटा में कोचिंग कर रहे किसी छात्र द्वारा आत्महत्या किए जाने का यह इस साल जनवरी से 14वां मामला है. पिछले साल कोटा में कोचिंग करने वाले छात्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने के कुल 17 मामले सामने आए थे. यहां पर भी छत्तीसगढ से पढाई करने बडी संख्या में छात्र जाते है।