
नई दिल्ली, आखिरकार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. पिछले कुछ दिनों से उनके ऐसा करने की खबरें सामने आ रही थी. जानकारी के मुताबिक चयनकर्ता चाहते थे कि विराट कोहली आगामी इंग्लैंड के दौरे पर जाएं. रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट से संन्यास लेने का ऐलान कर सबको चौंकाया था. अब विराट ने भी तमाम चाहने वालों का दिल तोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहले मैच में शतक बनाने के बाद उनको रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था.

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की जानकारी तमान फैंस के साथ साझा की. उन्होंने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहनने के 14 साल हो गए हैं. सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह सफर मुझे कहां-कहां ले जाएगा. इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, मुझे आकार दिया और मुझे जीवनभर के लिए सबक सिखाए. सफेद कपड़ों में खेलने का कुछ खास ही एहसास होता है. यह एक शांत संघर्ष है, लंबे दिन होते हैं, और छोटे-छोटे पल होते हैं जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन वे हमेशा के लिए आपके साथ रहते हैं.”
विराट ने तमाम फैंस का शुक्रिया किया, “जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, तो यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसमें अपना सब कुछ दिया है, और इसने मुझे उम्मीद से कहीं ज्यादा वापस दिया है. मैं दिल से आभारी हूं – इस खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया, और हर उस व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस सफर में देखा और सराहा. मैं हमेशा अपनी टेस्ट करियर को मुस्कान के साथ याद करूंगा.”
48 घंटे में भारतीय क्रिकेट पर गिरे दो बम
भारतीय क्रिकेट में पिछले 48 घंटे में जो हुआ वो 440 वॉट के करेंट लगने जैसा ही था क्योंकि पहले रोहित शर्मा के रिटायरमेंट शॉक से अभी उबरे भी नहीं थे कि विराट के संन्यास लेने जा रहे हैं कि खबर से भूचाल आ गया .रोहित और विराट के बारें में एक बात तो साफ़ है कि वो अपने खेल को समझते हैं और जानते हैं कि उनको आगे क्या करना है ऐसे में दोनों को रिटायरमेंट की खबर महज़ 48 के भीतर आना कई तरह के सवाल भी खड़े करती है. सवाल बड़ा ये है कि दोनों दिग्गजों का एक साथ रिटायरमेंट क्यों .. ऐसा क्या हुआ कि दो बडें ब्रांड एक साथ मैदान छोड़ने का मन बना ले.
सीरीज के बाद समीक्षा सिस्टम
सूत्रों से मिल रही जानकारी की माने तो सेलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट ने इंग्लैंड दौरे से शुरु हो रही नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए एक प्रोग्राम लेकर आया जो सब पर लागू होना था और जिसको भी संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में डाला गया उसको इसकी जानकारी दी गई और साइन करके डाक्यूमेंट वापस भेजने को कहैा गया. इसमें कुछ प्वाइंट ऐसे थे जो रोहित और विराट को बंदिश जैसे लगे. अब क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने उस डाक्यूमेंट पर साइन नहीं किया तो उनको संदेश गया कि बिना साइन किए उनको दौरे पर नहीं भेजा जा सकता. इसीलिए 48 घंटे में पहले रोहित और फिर विराट की खबरों ने हलचल मचा दिया.
आखिरी क्यों टेस्ट से संन्यास ले रहे विराट
रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद सबको यही उम्मीद थी कि विराट कोहली तो कुछ दिन टीम के साथ रहेंगे. अब खबर है कि वो भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह रहे हैं. लेकिन ऐसा करने के पीछे की वजह क्या है. दरअसल टी20 को छोड़ चुके इस धुरंधर का अगला लक्ष्य भारत के लिए अधूरा सपना पूरा करने का है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम फाइनल तक पहुंचकर ट्रॉफी उठाने से चूक गई थी.विराट कोहली का पूरा ध्यान 2027 में होने वाले इसी टूर्नामेंट पर है. टेस्ट क्रिकेट में वर्क लोड मैनेजमेंट की वजह से वो नहीं खेलना चाहते. भले ही यह खिलाड़ी कितना भी फिट हो लेकिन 5 दिन के मुकाबले में वो और ज्यादा अपनी एनर्जी नहीं लगाना चाहते. 36 साल के हो चुके विराट कोहली के पास अभी भी वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए 3 साल हैं. ऐसे में अपनी फिटनेस और एनर्जी को बनाए रखना बहुत मुश्किल होगा. लिहाजा सिर्फ एक फॉर्मेट वनडे में खेलते रहने से उनको इसमें मदद मिलेगी. हाल में हुई चैंपियंस ट्रॉफी को रोहित और विराट की जोड़ी के नेतृत्व में भारत ने जीता.