रोजगार

JOB; 410 पदों के लिए प्लेसमेंट कैम्प 25 अगस्त को, संगीत शिक्षकों के लिए वॉक इन इंटरव्यू 29 अगस्त को

धमतरी, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी द्वारा आगामी 25 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। सुबह 11 से शाम 4 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, मार्केटिंग, एजेंट, असिस्टेंट सुपरवाईजर सहित कुल 410 विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि ऐसे आवेदक, जिनकी शैक्षणिक योग्यता आठवीं, बारहवीं, ग्रेजुएट, एमबीए उत्तीर्ण है, वे प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रकिया में शामिल हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए आवेदक को शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी योग्यता, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साईज के फोटो अपने साथ लाना होगा।

वॉक इन इंटरव्यू 29 अगस्त को

धमतरी जिले में संचालित पीएमश्री स्कूलों में कक्षा पहली से बारहवीं तक की कक्षाओं में संगीत प्रशिक्षक पदों के लिए एक निश्चित मानदेय पर कार्य करने की स्वीकृति राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर से मिली है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्वीकृत पद के लिए 29 अगस्त को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक वॉक इन इंटरव्यू, बीआरसी कार्यालय रूद्री रोड, धमतरी में आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि आवेदक, निर्धारित आवेदन पत्र के साथ वॉक इन इंटरव्यू में उपस्थित होंगे। निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

दावा-आपत्ति 30 अगस्त तक

धमतरी जिले में एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी ग्रामीण के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र मोंगरागहन, छाती, रूद्री और मुजगहन में कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी ग्रामीण ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के आधार पर अनंतिम मूल्यांकन एवं वरीयता सूची जारी कर दी गई है। सूची के संबंध में यदि किसी को आपत्ति हो तो वह आगामी 30 अगस्त तक एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी ग्रामीण के कार्यालय में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र आमदी में कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती के लिए वरीयता सूची जारी की गई है, जिसके लिए एक सितम्बर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Back to top button