World

WILD LIFE; छत्तीसगढ़ से पहुंचे बिगड़ैल हाथी का रेस्क्यू, महीनों से मचा रहा था उत्पात, 5 ट्रेंड हाथी समेत 40 कर्मचारियों ने पकड़ा

शहडोल,  मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पिछले कई महीनों से उत्पात मचा रहे बिगड़ैल हाथी को रेस्क्यू करने उमारिया बांधवगढ़ रिजर्व फॉरेस्ट से रेस्क्यू टीम शहडोल पहुंची है। लंबे समय से बिगड़ैल हाथी को पकड़ने के लिए वन विभाग हर संभव प्रयास कर रहा था, लेकिन फिर भी सफलता नहीं मिली थी।

अब बिगड़ैल हाथी को रेस्क्यू करने 5 ट्रेंड हाथी और 40 से अधिक वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे। जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद उसका रेस्क्यू किया है। बतादें कि, छत्तीसगढ़ से आया एक हाथी पिछले कुछ दिनों से अनूपपुर व शहडोल जिले के जंगल से चलकर जयसिहनगर पंचायत के बंचाचर के अमनार हाथी विचरण कर ग्रामीणो को काफी नुकशान पहुचाया।वहीं बिगड़ैल हाथी ने अब तक दो लोगो को मौत के घाट भी उतार दिया। इसके साथ ही 6 लोगों को घायल किए। तो कई ग्रामीणों के माकान तोड़कर फसल को नुकशान पहुचाया है।

Related Articles

Back to top button