कानून व्यवस्था

LIQUOR SCAM; 21 आबकारी अफसरों के खिलाफ अभियोजन की अनुमति मिली ईओडब्ल्यू को ,अब जल्द होगी गिरफ्तारी

अभियोजन मंजूर

रायपुर,  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को बड़ी सफलता मिली है. राज्य शासन ने इस घोटाले में संलिप्त 21 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दे दी है, जिससे अब कानूनी कार्रवाई का रास्ता साफ हो गया है.कभी भी इनकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है।

EOW ने एफआईआर में कुल 36 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें तत्कालीन एडिशनल डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर, जिला आबकारी अधिकारी और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं. जांच के दौरान ब्यूरो ने कई अधिकारियों से लंबी पूछताछ की है. अब अभियोजन की स्वीकृति के बाद इन अधिकारियों की जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है.

गौरतलब है कि इस घोटाले में कई राजनेता, पूर्व IAS अधिकारी और कारोबारी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं. शासन से मिली मंजूरी के बाद EOW द्वारा शनिवार को राज्यभर में 13 ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी, जिससे जुड़े दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए गए हैं. जांच एजेंसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.

Related Articles

Back to top button