NAVRATRI;महामाया मंदिर में आगामी नवरात्रि के मनोकामना ज्योति शुल्क जमा होना प्रारंभ-पंडित झा
शुल्क जमा

रायपुर, श्री महामाया देवी मंदिर रायपुर (छत्तीसगढ़) का पेटीएम बार कोड जारी कर दिया गया है मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष श्री व्यास नारायण तिवारी एवं मंदिर व्यवस्थापक पं विजय कुमार झा, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि शारदीय नवरात्रि,क्वांर (आश्विन) नवरात्रि 2025 हेतु मनोकामना तेल ज्योति कलश शुल्क सहित कन्या भोज, ब्राह्मण भोज, भंडारा, गौ सेवा आदि दान राशि जमा करने के लिये उपयोग करें।
साथ ही मनोकामना तेल ज्योति कलश शुल्क या अन्य दान के लिये इस माध्यम से राशि जमा करने के पहले एवं बाद में श्री महामाया देवी मंदिर रायपुर के मो नंबर 7389664779 पर अनिवार्य रूप से संपर्क कर लेवे मंदिर व्यवस्थापक पं विजय झा ने माता के मंदिर के अधिकृत पे टीएम बार कोड को सार्वजनिक रूप से या वाट्सएप समूहों सहित अपरिचित नंबरों में शेयर न करने की अपील भी की है मंदिर के अधिकृत इस पे टीएम बार कोड मनोकामना तेल ज्योति शुल्क भुगतान की आनलाइन सुविधा अंतिम तिथि 21 सितंबर 2025 को दोपहर 3 बजे तक ही रहेगी। शेष दिवस मंदिर में कार्यालय अवधि प्रातः 9 बजे बजे से 12 बजे तक तथा संध्या 4 बजे से 9 बजे रात्रि तक स्वीकार किए जाएंगे। अंतिम दिवस मंदिर में नगद राशि भुगतान के माध्यम से 21 सितंबर 2025 को रात्रि 9 बजे तक ही मनोकामना तेल ज्योति कलश शुल्क स्वीकार किया जायेगा। श्री झा ने अपील की है किसी भी स्थिति में मंदिर के बाहर अनाधिकृत व्यक्ति को ज्योति कलश व अन्य राशि प्रदान न करें।