WORLD CUP; विश्व कप का महामुकाबला आज,भारत-आस्ट्रेलिया आमने सामने, इंडिया की जीत के लिए छत्तीसगढ़ में यज्ञ
रायपुर, छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में इन दिनों क्रिकेट का बुखार चढ़ा हुआ है. भारतीय क्रिकेट टीम अब विश्वकप से सिर्फ एक मुकाबला दूर है. आज 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की बीच जबरदस्त भिड़ंत होने वाली है. जिस पर पूरे देशभर की निगाहें टिकी हुई हैं.
क्रिकेट प्रेमियों में फाइनल मुकाबले को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं, राजधानी रायपुर के विशाल कालोनी बिरगांव में टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा-पाठ का आयोजन किया गया. भारत की जीत के लिए यज्ञ करा रहे हैं, ब्राम्हण पुरोहितों का कहना है कि हमारी भारतीय टीम अब तक जीती है और फिर जीतेगी इस भाव से उनको शक्ति मिले उनको ऊर्जा मिले उत्साह बना रहे. पूरा भारत उनके साथ है.
लोगों ने यहां मिलकर यज्ञ किया है और फिर यज्ञ में शंखनाद हुआ. उन्होंने आगे कहा कि, एक शंखनाद तब हुआ जब महाभारत का युद्ध हुआ और एक शंखनाद आज महान भारत बनाने के लिए हुआ है. जिसके लिए केवल खिलाड़ी ही नहीं बल्कि भारत के हर व्यक्ति को उस भावना से खड़ा होना है ताकि भारत जीतेगा तो पूरा विश्व आगे बढ़ेगा. भारत केवल अपने लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए काम करता है.