EDUCATION; छत्तीसगढ़ में सरकारी शिक्षा का स्तर निरंतर गिर रहा, सहायक शिक्षकों के 18983 पद रिक्त

0 आप ने स्कूलों का सर्वे कर वीडियो बनाया
रायपुर, आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों की दुर्दशा पर हर जिलों में स्कूलों का निरीक्षण कर वीडियो बनाया है। जिसमें विद्यालयों में गंदगी, शौचालय आदि की व्यवस्था चरमरा गई है। टूटे-फूटे शौचालयों में छात्र कन्या एक साथ पढ़ रहे हैं। शायद सरकार रिक्त शिक्षकों के पदों की भर्ती पर भी राजनीति कर रही है।
आम आदमी पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया के प्रदेश महासचिव सूरज उपाध्याय एवं आप पार्टी नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि प्रदेश में सीधी भर्ती के सहायक शिक्षकों के स्वीकृत 81721 पदों में से 18983 पद रिक्त है। सहायक शिक्षक प्रयोगशाला जिसमें बीएड हड़ताली बस्तर सरगुजा आदिवासी शिक्षकों को आश्वासन दिया गया था उसके 8387 स्वीकृत पद में से 1599 रिक्त हैं। शिक्षक के स्वीकृत 61432 पद में से 4384 पद रिक्त हैं। कृषि शिक्षक के 324 स्वीकृत पद में से 150 पद रिक्त हैं। व्याख्याता के 48316 पदों में से 5445 पद रिक्त हैं। कुल मिलाकर शिक्षा विभाग में स्वीकृत 200180 पदों में से 30561 पद रिक्त हैं। किंतु सरकार केवल 5000 शिक्षक के पदों पर भर्ती की घोषणा की है।
सूरज उपाध्याय एवं विजय कुमार झा ने बताया है कि बीएड अहर्ता धारी शिक्षक जिनकी सेवाएं समाप्त की गई थीं, उनकी नियुक्ति की जा रही है तथा युक्तियुक्तकरण के पश्चात एकल शिक्षकीय, शिक्षक विहिन एवं अधिक आवश्यकता वाली प्राथमिक शालाओं में सहायक शिक्षकों के पदों के पूर्ति पश्चात वास्तविक आवश्यकता के आधार पर सीधी भर्ती के रिक्त पद की जानकारी शासन द्वारा जारी की गई है। सीधी भर्ती के पदों में 2019 जून 2023 में क्रमशः 14580 एवं 12489 पद विज्ञापित किए गए थे। शिक्षा के मामले में सरकार केवल विनर पोस्ट में प्रचार करने वाली सरकार हो गई है। उसे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए चिंता नहीं है, मौजूदा सरकार बच्चों को अनपढ़ रखना चाहती है। ताकि आने वाले समय में अनपढ़ सरकार से न सवाल करेंगे न ही नौकरी मिलेगी।
छत्तीसगढ़ में शिक्षा की बदहाल स्थिति को उजागर करते हुए हर दिन एक नया वीडियो आप पार्टी द्वारा जारी किया जा रहा है तथा आम जनता सरकार और शिक्षा विभाग के जिम्मेदार लोगों को अवगत कराया जा रहा है। जर्जर स्थिति में कभी भी कोई घटना घटित न हो। क्योंकि कुछ दिन पूर्व ही राजस्थान के स्कूल में जर्जर छत गिरने से चार बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वैसी घटना की पुनरावृत्ति छत्तीसगढ़ में न हो। क्योंकि अनेक विद्यालय जर्जर है, खराब और जर्जर स्कूलों की स्थिति 33 जिलों में बनी हुई है। आगामी 7 दिनों में ऐसे वीडियो जनता के सामने आप पार्टी और जारी कर सरकार की शिक्षा के प्रति उदासीनता से सवा 2 करोड़ छत्तीसगढ़ की जनता पालक व छात्र को अवगत कराएगी ताकि राज्य सरकार शिक्षा की अनदेखी न कर सके।