छत्तीसगढ नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; 1 अगस्त है लास्ट डेट
रायपुर, छत्तीसगढ़ ने नीट यूजी काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, छत्तीसगढ़ ने नीट यूजी काउंसलिंग (NEET UG counselling 2023) के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है. इस शेड्यूल के मुताबिक छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 25 जुलाई से शुरू की जाएगी. नीट की परीक्षा पास कर चुके वैसे छात्र जो छत्तीसगढ़ से एमबीबीएस और बीडीएस करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cgdme.admissions.nic.in और cgdme.in पर राज्य काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार वेबसाइट से छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल भी डाउनलोड कर सकते हैं.
राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन
छत्तीसगढ़ एमबीबीएस काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन, पेमेंट, चॉइस फाइलिंग और लॉक करने की प्रक्रिया 25 जुलाई को दोपहर 1 बजे से 1 अगस्त तक जारी रहेगी. सीट आवंटन प्रोसेस 4 अगस्त से 5 अगस्त तक होंगे. वहीं छत्तीसगढ़ नीट यूजी राउंड 1 सीट आवंटन के नतीजे 6 अगस्त तक जारी किए जाएंगे. स्क्रूटनी प्रोसेस 7 अगस्त से 16 अगस्त तक जबकि एडमिशन की प्रक्रिया 7 अगस्त से 17 अगस्त तक चलेगी.
राउंड 2 का शेड्यूल
छत्तीसगढ़ नीट यूजी राउंड 2 के लिए चॉइस फाइलिंग 26 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगी. वहीं सीट आवंटन प्रोसेस 1 सितंबर से 2 सितंबर तक जबकि नतीजे 3 सितंबर तक जारी किए जाएंगे. स्क्रूटनी प्रोसेस 4 सितंबर से 9 सितंबर तक एडमिशन की प्रक्रिया 4 सितंबर से 10 सितंबर तक चलेगी.
मॉप अप राउंड का शेड्यूल
मॉप राउंड राउंड में चॉइस फाइलिंग की प्रक्रिया 17 सिंतबर से 21 सितंबर तक चलेगी. वहीं सीट आवंटन प्रोसेस 22 सितंबर से 23 सितंबर और रिजल्ट 24 सितंबर तक जारी होंगे. स्क्रूटनी प्रोसेस 24 सितंबर से 27 सिंतबर तक और छात्रों को 24 सितंबर से 28 सितंबर के बीच एडमिशन ले लेना होगा.
स्ट्रे वैकेंसी राउंड
छत्तीसगढ़ नीट यूजी स्ट्रे वैकेंसी राउंड की बात करें तो सीट आवंटन प्रोसेस 29 सिंतबर को होगा. स्क्रूटनी प्रोसेस 29 सितंबर से 30 सितंबर तक और एडमिशन की प्रक्रिया 29 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगी. उम्मीदवारों को बता दें कि छत्तीसगढ़ नीट यूजी राउंड 2, मॉप-अप राउंड या स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए कोई नया रजिस्ट्रेशन नहीं होगा.