राजनीति

हमर राज पार्टी ‘ने जारी की तीसरी लिस्ट; पाटन विधान सभा से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस रावटे लड़ेंगे चुनाव

रायपुर, छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की ओर से बनाई गई हमर राज पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 20 प्रत्याशियों का एलान किया गया है। पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन से पार्टी के अध्यक्ष बीएस रावटे को चुनावी मैदान में उतारा है।

39 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा

हमर राज पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 50 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी ने 39 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी के संस्थापक सदस्य अरविंद नेताम ने कहा कि लंबे समय से समाज के मुद्दों और आदिवासियों के अधिकारों को लेकर हम लड़ाई लड़ते आए हैं, लेकिन सभी राजनीतिक दलों ने आदिवासी समाज की उपेक्षा की है। इसलिए इस पार्टी को बनाया गया है। आने वाले इस विधानसभा चुनाव में निश्चित ही हम जीतकर आएंगे।

विधानसभाप्रत्याशी
रामानुजगंजफेकूराम
सीतापुरननकू राम
जशपुरशकरू राम भगत
कुनकुरीबोधसाय मांझी
लैलूंगाअजय कुमार पंकज
रायगढ़बी एस नागेश
सारंगढ़ऊधो राम कोशले
धर्मजयगढ़महेंद्र सिदार
मरवाहीप्रताप सिंह भानु
कोटाललिता बाई पैकरा
तखतपुरराम बनवास जगत
चंद्रपुर ​​​​​​​तेजराम सिदार
महासमुंदगणेश ध्रुव
बिलाईगढ़फूल कुमारी जांगड़े
सिहावा ​​​​​​​जीवराखन लाल मरई
कुरूदप्रेम सिंह ध्रुव
पाटनबीएस रावटे
वैशाली नगरहेमंत केसरिया
सक्तीछोटे लाल जगत
अकलरारिषी मरावी

​​​​​​​इस बार त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिलेगा

बस्तर संभाग की सभी 12 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। ऐसे में पार्टी ने बस्तर संभाग में सर्व आदिवासी समाज का बड़ा प्रभाव है। ऐसे में इस बार के चुनाव में हमर राज पार्टी के आने से बस्तर संभाग की कई सीटों पर त्रिकोणी मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि राजनीति के जानकारों का कहना है की इस चुनाव में बस्तर की सीटों में ‘हमर राज पार्टी; वोटो को प्रभावित कर सकती है।

Related Articles

Back to top button