एशियन गेम्स में 13 उड़िया खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दम; सीएम पटनायक ने हर एक को 10-10 लाख रुपये देने का किया ऐलान
भुवनेश्वर, चीन के हांगझू में होने वाले एशियन गेम्स 2023 से पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आगामी एशियाई खेलों में भाग लेने वाले राज्य के एथलीटों के लिए वित्तीय सहायता की घोषणा की है। एशियन गेम्स में भाग लेने वाले प्रत्येक उड़िया एथलीट को उनके प्रशिक्षण और तैयारी के लिए 10 लाख रुपये मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि एशियन खेल को पूरे महाद्वीप के एथलीटों को एक साथ लाने के लिए जाना जाता है। यह एथलीटों को अपना समर्पण और प्रतिभा दिखाने के लिए एक सुनहरा मंच प्रदान करता है। चीन में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले आगामी हांगझोउ 2023 एशियाई खेलों के लिए ओडिशा के 13 एथलीटों ने क्वाॅलीफाई किया है, जिसमें भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना भी शामिल हैं।
चीन के हांगझू में 23 सितंबर से एशियन गेम्स आयोजित हो रहा है। इसमें ओडिशा से 13 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इनमें से हर एक को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है ताकि इन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन भी मिले और इनकी तैयारी में कोई कमी न आए इन्हें हर संभव मदद मिले।