राजनीति

‘कोशल’ राज्य की मांग पर पश्चिम उडीसा में बंद का मिला जुला असर, बालंगीर बंद रहा-संबलपुर सामान्य

संबलपुर, ओडिशा के पश्चिमी भाग के 11 जिलों में कोशल नाम से विशेष राज्य की मांग को लेकर कोशल राज्य के जॉइंट एक्शन कमिटी ओर से बंद का आह्वान किया गया है। बलांगीर जिले में बंद का असर साफ दिखा. प्रदर्शनकारियों ने मुख्य डाकघर के गेट पर ताला लगा दिया और फिर धरना शुरू कर दिया और सड़कों को अवरुद्ध कर दिया.संबलपुर-बरगढ जिले में बंद का मिला जुला असर रहा। कहीं कहीं दुकानें बंद रही। यातायात सामान्य रहा।

बंद के कारण सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान तथा शैक्षणिक संस्थान बंद हैं. अधिकांश इलाकों में परिवहन ठप हो गया है. 11 जिलों में कई अन्य संगठनों ने बंद का समर्थन किया है. हालांकि, चिकित्सा और शिक्षा जैसी आवश्यक सेवाओं को बंद से बाहर रखा गया . वहीं, संबलपुर में बंद का कोई असर नहीं रहा। बस सेवाएं सामान्य हैं, शहर में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुले रहे। .

Related Articles

Back to top button