बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हराया;एशिया कप में 2012 के बाद इंडिया से जीते, मुश्तफिजुर ने पलटा पासा
कोलम्बो, टीम इंडिया को एशिया कप-2023 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में 6 रन की पराजय का सामना करना पड़ा है। टीम को टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी बांग्लादेश ने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में हराया। बांग्लादेशी टीम ने इस टूर्नामेंट में भारत पर 2012 के बाद जीत हासिल की है।कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 265 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 259 रन पर ऑलआउट हो गई।
गिल ने जमाया पांचवां शतक
ओपनर शुभमन गिल ने वनडे करियर की 5वीं सेंचुरी बनाई। उन्होंने एशिया कप में पहला शतक पूरा किया। इस गिल की इस टूर्नामेंट चौथी सेंचुरी है। गिल ने 133 बॉल पर 90.97 के स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए।
गिल-राहुल की अर्धशतकीय साझेदारी
17 रन पर 2 विकेट खोने के बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने भारत को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 87 बॉल पर 57 रनों की पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को शेख मेहदी हसन ने राहुल को आउट करके तोड़ा।
पावरप्ले : भारत को लगे 2 झटके
266 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया। तीसरे ओवर में तिलक वर्मा भी 5 रन बनाकर बोल्ड हो गए। दोनों को ही डेब्यूटांट तंजीम हसन ने आउट किया। 17 रन पर 2 विकेट खोने के बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने पावरप्ले में टीम इंडिया का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और स्कोर 42 रन तक पहुंचा दिया।
ऐसे गिरे भारत के विकेट…
- पहला (रोहित शर्मा- 0 रन): पहले ओवर की दूसरी बॉल तंजीम हसन ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ फेंकी। रोहित शर्मा कवर्स पर कैच हो गए।
- दूसरा (तिलक वर्मा- 5 रन): तीसरे ओवर की चौथी बॉल तंजीम हसन ने ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी। तिलक वर्मा ने बॉल छोड़ दी, जो सीधे स्टंप्स से जा लगी।
- तीसरा (केएल राहुल- 19 रन) : 18वें ओवर की पहली बॉल पर शेख मेहदी हसन ने शमीम हुसैन के हाथों कैच कराया।
- चौथा : (ईशान किशन-5 रन) : 24वें ओवर की तीसरी बॉल पर मेहदी हसन मिराज ने LBW कर दिया।
- पांचवां : (सूर्यकुमार यादव- 26 रन) : 33वें ओवर की चौथी बॉल पर शाकिब अल हसन ने बोल्ड कर दिया।
- छठा : (रवींद्र जडेजा- 7 रन) : 38वें ओवर की चौथी बॉल पर मुश्तफिजुर रहमान ने बोल्ड कर दिया।
- सातवां : (शुभमन गिल- 121) : 44वें ओवर की चौथी बॉल पर शेख मेहदी हसन ने तौहीद हृदॉय के हाथों कैच कराया।
शाकिब ने 80 रन बनाए, बांग्लादेश ने दिया 266 का टारगेट
बांग्लादेशी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए। टीम ने भारत को 266 रनों का टारगेट दिया। कप्तान शाकिब अल हसन ने 80 रनों की पारी खेली। उन्होंने 55वीं हाफ सेंचुरी जमाई, जबकि तौहीद हृदॉय ने वनडे करियर की 5वीं फिफ्टी बनाई। तौहीद 54 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय खेमे से शार्दूल ठाकुर ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले।