मां ने कुएं में कूदकर दी जान, बिस्तर में मिली बेटे की लाश;पिता ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
धमतरी, छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक मां- बेटे के मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मां ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं 10 वर्षीय बेटे की लाश कमरे में बिस्तर पर मिली। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
नगरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 अगस्त की रात नगरी के वार्ड क्रमांक 15 निवासी लता साहू 35 वर्ष की लाश घर के पास स्थित कुंआ में मिली। वहीं मृतका का बेटा हिमांशु साहू की लाश उसके घर में बिस्तर पर मिली है। घटना की जानकारी 12 अगस्त की सुबह जब वार्डवासियों को मिली, तो हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी वार्डवासियों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस शव को कुंए से बाहर निकाली। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई।
नगरी थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि महिला और बच्चे का शव कुएं में मिला है। प्रथम दृष्टि आत्महत्या लग रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद मामले की हकीकत और मौत का कारण भी पता चल पाएगा। पुलिस ने बताया कि मृतका का पति निरंजन साहू हैं, पेशे से ड्राइवर है। वह पिछले कुछ दिनों से अपनी बहन के उपचार कराने बाहर है। जबकि मृतका की बेटी अपने नाना-नानी के घर सिहावा पर है। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। चर्चा यह भी है कि मृतक लता साहू ने अपने पुत्र हिमांशु साहू की पहली हत्या की और स्वयं कुंए में कूदकर आत्महत्या की है।