राज्यपाल को छत्तीसगढ़ रेडक्रॉस सोसाइटी के सीईओ. ने नववर्ष की शुभकामनाएं दी
रायपुर, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से राजभवन में कल छत्तीसगढ़ रेडक्रॅास सोसायटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम. के. राउत तथा चेयरमेन अशोक अग्रवाल ने भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। राज्यपाल ने भी उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ओडिसी नृत्यांगना श्रीमती पूर्णश्री राउत भी उपस्थित थी।
राज्यपाल को राजभवन में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के कुलपति प्रो. सच्चिदानन्द शुक्ल और महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्याालय पाटन (दुर्ग) के कुलपति डॉ. रामशंकर कुरिल ने राज्यपाल से भेंट की।
राज्यपाल श्री हरिचंदन से राजभवन सचिवालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुलाकात की और पुष्पगुच्छ भेंटकर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो, विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, उपसचिव दीपक अग्रवाल सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।