राजनीति

विधायकों की खराब परफॉर्मेंस पर CM बघेल बोले-विधायक-मंत्री अपने दम पर जीतेंगे चुनाव

रायपुर, छत्तीसगढ़ में चुनाव करीब आते ही विधायकों की परफॉर्मेंस और सर्वे रिपोर्ट को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा चल रही है। कांग्रेस के कई विधायकों का प्रदर्शन खराब बताया गया है। जिसे सीएम भूपेश बघेल ने सिरे से खारिज किया है। विधायकों की परफॉर्मेंस को लेकर मीडिया के सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे ज्यादातर विधायक और मंत्रियों का परफॉर्मेंस अच्छा है और तभी तो सरकार रिपीट होगी, अगर परफॉर्मेंस खराब है तो सरकार कैसे बनेगी।

सीएम ने जोर देकर कहा कि अधिकांश विधायकों की स्थिति ठीक है। 71 विधायकों में से दो चार की स्थिति खराब हो सकती है, सबकी नहीं। बहुत सारे मंत्री और विधायक हैं जो अपने दम पर चुनाव जीतने वाले हैं। टीएस सिंहदेव, उमेश पटेल, रविन्द्र चौबे और भी बहुत सारे लोग हैं। उन्होंने कहा कि कवासी लखमा अपने दम पर विपरीत परिस्थितियों में चुनाव जीतकर आए हैं। स्थिति ये है कि हमारे विधायकों का परफॉर्मेंस अच्छा है और अब भाजपा समझ गई है कि राज्य सरकार की कितनी भी आलोचना कर ले वह उल्टा ही पड़ेगा इसलिए विधायकों को टारगेट किया जा रहा है।

विपक्ष के सांसदों के मणिपुर जाने को लेकर कहा
मणिपुर गए विपक्ष के नेताओं को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सांसद फूलो देवी नेताम ने बताया कि स्थिति भयावह है। भूपेश बघेल ने कहा कि इस मसले पर अभी उन्होंने किसी से बात नहीं की है। I.N.D.I.A के दौरे को बीजेपी की ओर से दिखावा बताए जाने पर कहा कि अगर ये दिखावा है तो बीजेपी कमेटी बनाती क्यों है। भाजपा कमेटी बनाकर छत्तीसगढ़ में जाए वह ठीक है और अगर विपक्ष I.N.D.I.A टीम बना कर चले गए तो वह दिखावा है।अब भी 90 दिन हो गया है मणिपुर जल रहा है उसको रोकने के लिए डबल इंजन सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही और वह बहाने ढूंढ रही है। मतलब यह है आप सुधार नहीं सकते तो दूसरों पर दोष मत दो, अगर चीन का भी मामला है तो रोकने का काम आप ही का है। इसमें केंद्र सरकार की नाकामी से चीन अगर इस तरह से हरकतें करवा रहा है तो भारत सरकार की असफलता है।

Related Articles

Back to top button