राजनीति

POLITICS; विधायक केदार कश्यप ने PWD अधिकारी को जमकर लगाई फटकार

नारायणपुर,क्षेत्रीय दौरे पर निकले  पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक केदार कश्यप ने सडक चौडीकरण में अनियमितता को लेकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को जमकर फटकार लगाई है। इसके साथ ही लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने को कहा है।

दरअसल, नारायणपुर विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक केदार कश्यप आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद नगरवासियों से मुलाकात करने पहुंचे। जहां विधायक केदार कश्यप नगरवासियों की समस्याओं से भी रूबरू हुए। वहीं सोनपुर चौक पास के रहवासियों के साथ पार्षद रोशन गोलछा ने बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा किए गए सड़क चौड़ीकरण कार्य में बहुत अनियमितता बरती गई है। अधुरा निर्माण और प्रशासनिक अनदेखी के चलते नाली का आकार बढ़ते हुए सड़क तक पहुंच रहा है। जहां आये दिन दुर्घटना होती रहती है। समस्या से रूबरू होने के बाद विधायक केदार कश्यप ने लोक निर्माण विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जे एल मानकर को मौके पर ही जमकर फटकार लगाते हुए समस्या का जल्द ही समाधान करने के निर्देश दिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button