असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सीएम बघेल को दी चुनौती; अगर हिंदू हैं तो राहुल गांधी को रामलला के मंदिर अयोध्या लेकर जाएं
रायपुर, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खुली चुनौती देते हुए कहा कि जरा भी हिन्दू हैं तो राहुल गांधी को रामलला के मंदिर लेकर जाओ। यदि चुनावी हिन्दू मात्र नहीं हैं तो राहुल को अयोध्या लेकर जाएं। कांग्रेस दुनिया की सबसे बड़ी साम्प्रदायिक पार्टी है। भाजपा वसुधैव कुटुम्बकम, सबका साथ सबका विकास की धारणा पर काम करती है।
प्रभु श्री राम का नाम रहे- असम सीएम
छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मैंने जनता के बीच महसूस किया कि छत्तीसगढ़ की जनता ऐसी सरकार चाहती है कि कहीं बाबर का नाम नहीं रहे। हर जगह प्रभु श्री राम का नाम ही रहे। छत्तीसगढ़ में परिवर्तन की लहर चल रही है। भाजपा की सरकार बनेगी और छत्तीसगढ़ विकसित राज्य बनेगा।
छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों को क्यों नहीं दिया जाता खाते में पैसा
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा के पटल पर रखा। यह कदम महिला उत्थान की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल सरकार 10 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की जगह 1 लाख रुपए भत्ता दे रही है। बेरोजगारी भत्ता क्यों? रोजगार क्यों? हमारे युवाओं को भत्ता नहीं रोजगार चाहिए। हमने 1 लाख नौकरी देने का वादा किया था, 90 हजार सरकारी नौकरी दे दी है। तेलंगाना के लिए कांग्रेस कह रही है कि चुनाव जीते तो महिलाओं के खाते में पैसा देंगे। छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों ने क्या बिगाड़ा है। यहां क्यों नहीं दिया।
धान खरीदी मुद्दे पर उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना नाम कहाँ से आ गया? क्या राजीव गांधी फाउंडेशन से पैसा दे रहे हैं क्या कांग्रेस पैसा दे रही है? छत्तीसगढ़ का पैसा छत्तीसगढ़ के किसान को देते हैं और नाम राजीव गांधी का लेते हैं। मोदी जी 2100 रुपये देते हैं तो वह क्यों नहीं बताते। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक अच्छे कांग्रेसी टीएस सिंहदेव हैं। खुलकर बोलते हैं कि मोदी जी सब कुछ दे रहे हैं।
मोदी-शाह की तरह ही हेमंत बिस्व सरमा भी जुमले बाज निकले
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा भी मोदी, शाह, नड्डा की तरह ही जुमला बोलकर परिवर्तन यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बड़ा सनातनी कौन हो सकता है, जो राम वन गमन पथ बना रहे है, माता कौशल्या की विश्व की एकलौती मंदिर का जीर्णोद्धार किया, कृष्ण कुंज बना रहे है और गौसेवा कर रहे है। हेमंत बिस्व सरमा माता कौशल्या के मंदिर दर्शन करने क्यों नहीं गये?
हेमंत सरमा ने सनातन धर्म के लिये असम में क्या काम किये है बतायें। सिवाय भ्रामक और उलजूलूल बयान के अलावा। यह वही हेमंत सरमा है जिसे 2015 में भाजपा ने असम में कथित जल आपूर्ति घोटाले में प्रमुख संदिग्ध करार दिया था। उनके खिलाफ शारदा चिटफंड घोटाले में भी सीबीआई जांच चल रही थी जो बीजेपी सदस्यता लेने के बाद रुक गई है। अभी हाल ही में उनकी धर्मपत्नी के ऊपर सरकारी जमीन की खरीदी करना और उसे जमीन में 10 करोड़ रुपए का अनुदान लेने का गंभीर आरोप लगा है? कोविड के दौरान पीपीई किट सप्लाई में भी गड़बड़ी करने का आरोप उनकी पत्नी के ऊपर लगा हुआ है? हेमंत बिस्व सरमा की पत्नी ने सरकारी जमीन पर प्राइवेट स्कूल खोला है।