Tech
आईटीआई माना में इलेक्ट्रीशियन की निःशुल्क ट्रेनिंग के लिए 31 मार्च तक लिए जायेंगें आवेदन
रायपुर, शिक्षित बेरोजगार युवाओं को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत आईटीआई माना में ईलेक्ट्रिशियन डोमेस्टिक सॉल्यूशन ट्रेड में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए इच्छुक युवा 31 मार्च 2023 तक आईटीआई माना कैम्प में आवेदन कर सकते है। प्रशिक्षण के लिए रायपुर जिले के निवासी युवा ही पात्र होंगे। युवाओं की आयु 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
प्रशिक्षण के लिए युवाओं को कम से कम 8वीं कक्षा पास होना भी अनिवार्य किया गया है। प्रशिक्षण लगभग 100 दिन का होगा। प्रशिक्षण के बाद युवाओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग और रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराये जाएंगे। रायपुर जिला के इच्छुक युवा इस संबंध में और विस्तृत जानकारी प्राचार्य आईटीआई माना से या कार्यलयीन समय में दूरभाष क्रमांक 0771-2418046 से प्राप्त कर सकते है।