एम्स में यूपी के किसान का किडनी प्रत्यारोपण;पत्नी ने दी किडनी,अब तक आठ मरीजों को मिली जिंदगी
0 दो अन्य का प्रत्यारोपण शीघ्र, तीन अन्य रोगियों का अनुमति की प्रक्रिया में
रायपुर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में आठवां सफल किडनी प्रत्यारोपण किया गया। यह पहली बार है जब एम्स में छत्तीसगढ़ के बाहर के रोगी का किडनी प्रत्यारोपण किया गया। रोगी को उसकी पत्नी ने किडनी दान की है। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों में दो अन्य रोगियों का किडनी प्रत्यारोपण किया जाएगा जबकि तीन अन्य रोगियों का किडनी प्रत्यारोपण प्रक्रिया में है।
चित्रकूट के 48 वर्षीय किसान की किडनी फेल हो गई थी। एक वर्ष से किडनी समस्या से पीड़ित रोगी ने एम्स के नेफ्रोलॉजी विभाग में अप्रैल में संपर्क किया। उन्हें हफ्ते में तीन बार डायलिसिस की आवश्यकता पड़ रही थी। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें किडनी प्रत्यारोपण की सलाह दी। साढ़े तीन घंटे के ऑपरेशन के बाद रोगी को गहन निगरानी में रखा गया। पिछले दिनों उसे डिस्चार्ज करने के बाद एक बार फॉलोअप भी हो चुका है। किसान और उसकी पत्नी पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
किडनी ट्रांसप्लांट करने वाली टीम में यूरोलॉजी के डॉ. अमित आर. शर्मा, डॉ. दीपक बिस्वाल, डॉ. सत्यदेव शर्मा, नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ. विनय राठौड़ और डॉ. रोहित बड़गे शामिल थे। सर्जरी पूरी तरह से एम्स के चिकित्सकों द्वारा की गई।
डॉ. राठौड़ ने बताया कि अब प्रदेश के बाहर के रोगी भी प्रत्यारोपण के लिए एम्स में संपर्क कर रहे हैं। दो अन्य रोगियों के किडनी प्रत्यारोपण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अगले कुछ दिनों में उनकी किडनी प्रत्यारोपित कर दी जाएगी। इसके साथ ही तीन अन्य रोगियों का किडनी प्रत्यारोपण सोटो की प्रक्रिया में है। यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग नियमित रूप से रोगियों के किडनी प्रत्यारोपण कर रोगियों को राहत प्रदान करने का प्रयास कर रहे है।